इन्फर्टिलिटी एंड आईवीएफ क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया गया पुरस्कार

लखनऊ। इन्फर्टिलिटी एंड आईवीएफ क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अजंता हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर की निदेशक व आईवीएफ स्पेशियलिस्ट डॉ गीता खन्ना को आयुष्मान हेल्थ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड डॉ गीता खन्ना को सोमवार को यहां गोमती नगर स्थित होटल हिल्टन में उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने प्रदान किया।

दैनिक जागरण द्वारा आयोजित आयुष्मान इंडिया-2019 सिटी हेल्थ कॉन्क्लेव में सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया तथा इसी मौके पर आयुष्मान हेल्थ अवॉर्ड भी दिये गये। इस मौके पर मुख्य रूप से संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डॉ राकेश कपूर, केजीएमयू के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट,भट्ट, बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन सहित अनेक चिकित्सक भी मौजूद रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times