सामाजिक सरोकार के कार्यों में लगे रहना आदत बना ली

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। पर्यावरण की रक्षा और सामाजिक सरोकार के लिए लगे रहने वाले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता ने ओजोन परत की रोकथाम के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर रामभरोसे मैकूलाल स्कूल तेली बाग के छात्रों को जागरूक किया। उसके प्रति लोगों में रुझान जगाने के लिए स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

आपको बता दें कि डॉ पीके गुप्ता ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये फिट इंडिया अभियान के मौके पर भी राम भरोसे मैकूलाल स्कूल पहुंच कर छात्रों को न सिर्फ जागरूक किया बल्कि बड़ा टेलीविजन उपलब्ध न होने पर मोबाइल टीवी पर ही प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किये गये फिट इंडिया अभियान से जोड़ा था।
डॉ पीके गुप्ता अक्सर पेड़ लगाने, पेड़ बचाने जैसे कार्यों में न सिर्फ लगे रहते हैं बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। इसके लिए वे किसी समारोह या भव्य आयोजन की आवश्यकता नहीं महसूस करते हैं, अत्यंत साधारण तरीके से अपनी बात को लोगों तक पहुंचाते रहते हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times