-अब तक 169 लोगों की हुई मौत, 6497 संक्रमित, 3660 ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गये

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में जहां 8 लोगों की मृत्यु हुई है, वहीं 229 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने वालों का आंकड़ा 169 पहुंच गया है तथा कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6497 हो गई है, राहत की बात यह है कि इनमें 3660 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
संचारी रोग विभाग के राज्य कंट्रोल रूम से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में मेरठ में दो, संत कबीर नगर में एक, प्रतापगढ़ में एक, गोरखपुर में एक, बरेली में एक, इटावा में एक तथा बस्ती में एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई है।
अब तक कुल एक्टिव मरीजों के बात करें तो इस समय 2668 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 2,35,6222 लोगों का कोविड-19 संक्रमण की जांच की गयी है जिसमें 2,28,173 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 952 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में इस समय हॉटस्पॉट/कन्टेन्मेंट जोन की संख्या 836 है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times