Wednesday , October 11 2023

यूपी में 24 घंटों में जांचें हुईं 1,74,904, नये मरीज मिले 2170

-शादी समारोह हों या सार्वजनिक स्‍थान, मास्‍क जरूर लगायें : नवनीत सहगल

-सतर्कता और बचाव से ही बच सकते हैं कोविड की दूसरी लहर से : अमित मोहन प्रसाद

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के‍ लिए सतर्कता बरतने की बहुत ही आवश्यकता है। शादी समारोह/सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़भाड़ से दूरी बनाये रखें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना टेस्टिंग बढ़ाते हुए रिकार्ड टेस्टिंग की जा रही है।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर पुनः बढ़ने से प्रदेश के दिल्ली से सटे हुए जनपदों में भी संक्रमण के बढ़ने की आशंका है जिसके लिए पूरी तैयारी एवं सावधानी बरती जाय। प्रदेश के हॉट स्पॉट एरिया में कुछ केस की बढ़ोतरी हुई है तथा कन्टेनमेंट जोन में शत-प्रतिशत घरों में सर्विलांस का काम चल रहा है।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए उत्तर प्रदेश महामारी अधिनियम-2020 के प्रावधान के प्रभावी रहने की अवधि को बढ़ाते हुए 31 मार्च, 2021 तक कर दिया गया है। इस सम्बंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।


श्री प्रसाद ने बताया कि सभी जनपदों को निर्देश दिये गये है कि मैपिंग के आधार पर जिस इलाके में ज्यादा संक्रमण के केस मिल रहे है वही पर सर्विलांस तथा फोकस टेस्टिंग की गतिविधि को तेज किया जाए और उस इलाके से अधिक से अधिक सैम्पल लेकर उनकी जांच करवाई जाए, ऐसे इलाके के सैम्पलों की आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से जांच करवाया जाए ताकि संक्रमण को जितना जल्दी हो सके, संक्रमित व्यक्ति को खोजा जा सके और उनकी शृंखला को तोड़ा जा सके। बचाव से ही कोविड-19 की सेकेन्ड वेव से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं तथा बीमार व्यक्तियों को संक्रमण से दूर रखकर कोविड-19 की सेकेन्ड वेव से बचाया जा सकता है।

श्री प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,74,904 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,89,94,692 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2170 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 25,243 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 12,293 लोग हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 3,09,401 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,97,108 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2253 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2527 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,06,938 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
 श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,65,290 क्षेत्रों में 4,68,617 टीम दिवस के माध्यम से 2,95,56,783 घरों के 14,44,82,025 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से कल एक दिन में 2203 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 2,33,945 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि सरकारी संस्थान, प्रमुख कार्यालय, प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाईयों में 65,463 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये गये। इसके माध्यम से 10,12,260 व्यक्तियों में लक्षणात्मक चिन्हांकन किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग के कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिये है। जिसमें से 40 प्रतिशत टेस्ट आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से तथा शेष 60 प्रतिशत टेस्ट रेपिड एन्टीजन के माध्यम से किये जा रहे हैं।