-आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त, ज्यादा मरीज देखे जा सकेंगे

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में अब कोविड-19 संक्रमण के चलते ओपीडी सेवाओं में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी गई है, अब प्रत्येक मरीज के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं होगा सिर्फ जिन व्यक्तियों में कोविड-19 के लक्षण हैं, उनका ही आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।
संस्थान की ओर से दी गई जानकारी में यह भी कहा गया है कि कोविड-19 रोगियों की संख्या में कमी को देखते हुए कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी के अनुमोदनोपरांत अब ओपीडी में देखे जाने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ा दी गई है, अब 250 रोगी ब्रॉड स्पेशलाइजेशन के तथा 150 रोगी सुपर स्पेशलाइजेशन के देखे जाएंगे।
